pub-7443694812611045 ,,चुनावी माहौल में घिनोना कृत्य काम,,,,,?शरारती तत्व ने जिंद बाबा मंदिर में घुसे, मूर्ति के साथ की तोड़फोड़।मामला दर्ज#देखे पूरी ख़बर - Agnichakra

,,चुनावी माहौल में घिनोना कृत्य काम,,,,,?शरारती तत्व ने जिंद बाबा मंदिर में घुसे, मूर्ति के साथ की तोड़फोड़।मामला दर्ज#देखे पूरी ख़बर


शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के गौशाला के पास स्थिति जिंद बाबा मंदिर में बीती रात्रि में शरारती तत्व घुस गए। शरारती तत्वों द्वारा मंदिर में घुसकर मूर्ति को खंडित कर दिया, साथ ही मंदिर में लगे घण्टे भी चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 295, 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आज जिंद बाबा मंदिर के पुजारी कल्ला कुशवाह उर्फ बाबा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह रात्रि में मंदिर पर पूजा कर घर चला गया था। तभी कोई अज्ञात असामाजिक तत्व मंदिर में आ घुसे और मंदिर में तोडफोड करते हुए जिंद बाबा की मूर्ति को खंडित कर दिया। इतने पर भी आरोपियोंं का मन नहीं भरा तो वेे मंदिर का घंटो चोरी कर ले गए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.