pub-7443694812611045 ,,रन्नौद से कुछ किलो मीटर दूरी पर ग्राम डगपीपरी में नियम को रखा ताक पर,,,,,✒?शासकीय संपत्ति सामुदायिक भवन डगपीपरी में भाजपा प्रदेश व केंद्र की योजना की पेलेट लगा कर, खुलेआम हो रहा आदर्श आचार संहिता का उलंघन।इतने समय बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार आखिर क्यों सोये हुए है। एस डी एम ने दिया कार्यवाही का भरोसा - Agnichakra

,,रन्नौद से कुछ किलो मीटर दूरी पर ग्राम डगपीपरी में नियम को रखा ताक पर,,,,,✒?शासकीय संपत्ति सामुदायिक भवन डगपीपरी में भाजपा प्रदेश व केंद्र की योजना की पेलेट लगा कर, खुलेआम हो रहा आदर्श आचार संहिता का उलंघन।इतने समय बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार आखिर क्यों सोये हुए है। एस डी एम ने दिया कार्यवाही का भरोसा



शासकीय संपत्ति सामुदायिक भवन डगपीपरी में भाजपा प्रदेश व केंद्र की योजना की पेलेट लगा कर, खुलेआम हो रहा आदर्श आचार संहिता का उलंघन।इतने समय बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार आखिर क्यों सोये हुए है।



कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पार्टी 
प्रदेश व केंद्र सरकार के फोटो नाम वाली सामुदायिक भवन पर एक योजना विपरीत पेम पेलेट लगी हुई है जहाँ देखा जा रहा है कि आदर्श आचार सहिंता का खुल्लम खुल्ला नियम वाली योजना का दुरूपयोग किया जा रहा है। ग्राम पंचायत

द्वारा खुलेआम आचार संहिता का उलंघन करते हुए शासकीय संपत्तियों में अपना  पोस्टर लगाकर खुलेआम प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जहां भाजपा द्वारा बिजली के खम्बे, सरकारी आवास, स्कूल एवं सामुदायिक भवन मे चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के बाद भी भाजपा पार्टी के पंचायत द्वारा अपने पोस्टर लगाकर आचार संहिता का खुला उलंघन किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डगपीपरी के गांव ही में सामुदायिक भवन नरेन्द्र मोदी और शिवराज चौहान के पोस्टर, ग्राम भवन पर भाजपा के 

बैनर लगाकर आचार संहिता का खुला उल्लंघन करने के बावजूद प्रशासन द्वारा अपनी आंख मूंद किसी तरह की कार्यवाही नही की गई अभी तक


आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया है यह बड़ी ही बात है इतना समय हो गया किसी ने होर्डिंग नही हटाये में दिखाबा ता हु जो भी दोषी पायेगा हम जल्द कार्यवाही करेंगे
 आशीष तिवारी एस डी एम कोलारस 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.