pub-7443694812611045 ,,,हादसा प्लस बारदात,,,,?ट्रोला ने बाइक सवार मजदूरोंं को रौंदा, एक की मौके पर मौत - Agnichakra

,,,हादसा प्लस बारदात,,,,?ट्रोला ने बाइक सवार मजदूरोंं को रौंदा, एक की मौके पर मौत


शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना अंतर्गत आने वाले सिरसौद में ट्रोला चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवारों में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक अपने साथी के साथ मजदूरी करने के लिए जा रहा था।
जानकारी के अनुसार नेतराम पुत्र रजुआ जाटव उम्र 26 साल निवासी राजगढ अपने साथी राजकुमार पुत्र कल्ला जाटव के साथ बाईक पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 93 बीटी 7457 के चालक ने तेजी और लापरवाही से टक चलाते हुए बाईक सबार युवकों को रौंद दिया। इस घटना के बाद ट्रोला चालक घायलों को तड़पता छोड मौके से फरार हो गया। इस मामले की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां नेतराम की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर असल कार्यवाही के लिए अमोला थाने भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.