pub-7443694812611045 ,,,गम्भीर हादसा लड़की कोमा में,,,✒?तेज रफ्तार स्कूटी से गिरकर युवती घायल, ग्वालियर रैफर - Agnichakra

,,,गम्भीर हादसा लड़की कोमा में,,,✒?तेज रफ्तार स्कूटी से गिरकर युवती घायल, ग्वालियर रैफर


शिवपुरी। शहर के नवाब साहब रोड पर स्कूटी फिस गई जिससे युवती घायल हो गई है। सिर में गंभीर चोट के चलते कोमा में चली गई है। जानकारी के मुताबिक साविया पुत्री रफीक खान उम्र 20 वर्ष निवासी मीट मार्केट रोड पर अपनी सहेली से मिलने आई थी। बताया जाता है कि रोड पर जाते वक्त पत्थर आ गया और स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई। सिर में गंभीर चोट लगने से इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रेफर कर दिया।
यहां बता दें कि अममून शहर में युवक-युवतियों को बिना किसी रोकटोक के तेज रफ्तार में सड़कों पर फर्राटे भरते देखा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.