,#क्रेशर वालो का फिर हुआ चर्चाओ में विरोध # दौर जारी ,,,,,,?भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदबार चुने राजकुमार खटीक का समीकरण के रूप में हद से ज्यदा विरोध हो रहा है..? देखना यह होगा यह विरोध का फायदा किसके खाते में जाता है ।
,#क्रेशर वालो का फिर हुआ चर्चाओ में विरोध,का# दौर जारी,,,,,?भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदबार चुने राजकुमार खटीक का समीकरण के रूप में हद से ज्यदा विरोध हो रहा है।देखना यह होगा यह विरोध का फायदा किसके खाते में जाता है ।
शिवपुरी जिले की करैरा विधान सभा से अपनी चुनावी ताल ठोक रहे क्रेशर वालो का विरोध थमने का नाम नही ले रहा है।आज एक ग्रुप के माध्यम से राजकुमार खटीक का एवं भारतीय जनता पार्टी चहरे का जम कर दो सीटों पर तो साफ तोर से विरोध देखा जा रहा है।बैसे कहा तो यह भी जा रहा है।कांग्रेस भाजपा ने अपने उम्मीदबार कुछ हद तक ठीक ठाक मैदान में नही उतारे है ।लेकिन जिले की पांच सीट पर निर्दलीय व बहुजन पार्टी एवं सपाक्स ने अपने अच्छे ख़ासे वोट बैंक कबर करने के लिए मजे उम्मीदबार उतारे है।

कोई टिप्पणी नहीं