,,,एतिहासिक रिकॉर्ड ,,,,?साई के खिलाड़ियों ने दीप प्रज्यलित कर मनाई दीपावली।
(टीकमगढ़ से जमील खांन की रिपोर्ट)
टीकमगढ़ म.प्र.प्री. प्रसन्ना ,साई सॉफ्टबॉल कोच ने बताया की भारतीय खेल प्राधिकरण टीकमगढ़ के सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों ने दीपावली के पर्व पर ५०१ डीप प्रज्वलित कर भगवन से टीकमगढ़ वासियों के लिए सुख, शंति, समृधि, भाईचारा के साथ रहने की कामना की और दीपावली का पर्व बड़ी हर्ष उल्लहास से मानया। ईस अवसर पर रक्षित निरीक्षक दिनेश लत्या , साई केंद्र प्रभारी गुरनाम सिंह, साई कोच प्री.प्रसन्ना सहित भारी संख्या मे साई खिलाड़ी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं