,,केवल चुनावी जुमला,,कमलनाथ ने दिलाई शपथ,✒?दतिया बीएसपी प्रत्याशी सहित कौशल यादव, मीरा परिहार कांग्रेस में शामिल,,,,,? पार्टियां छोड़कर नेताओ का का कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी
दतिया। मध्यप्रदेश कांग्रेस में अन्य दलों के नेताओ की कांग्रेस में शामिल होने की झड़ी सी लग है। प्रदेश सहित दतिया के भाजपा, बहुजन समाज पार्टी के नेता कांग्रेस शामिल हो रहे है। अभी हालही में बीएसपी के दतिया प्रत्याशी खेमराज सिंह कुशवाह सहित सेवड़ा के कौशल सिंह यादव, भांडेर से बीएसपी महिला नेत्री मीरा परिहार बीएसपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बीएसपी के तीनों नेताओ ने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुँचकर पीसीसी चीफ कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान हार फूल माला पहनाकर कर नेता, नेत्री का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया गया। वही दूसरी तरफ खबर यह भी है कि कांग्रेस पार्टी में बीएसपी की एक और महिला नेत्री दतिया से नीतू गुप्ता भी कांग्रेस में शामिल हो सकती है। श्रीमती नीटू गुप्ता दतिया से बीएसपी का टिकिट मांग रही थी लेकिन उन्हें टिकिट नही मिला था, ओर दतिया में बीएसपी का प्रत्याशी खेमराज सिंह कुशवाह को बनाया गया था, लेकिन कांग्रेस के दबाव में खेमराज ने अपना नामांकन वापिस ले लिया था तथा दतिया के चुनावी मैदान से वहार हो गये थे। वहार होने के वाद खेमराज ने बीएसपी पार्टी पर भी आरोप लागये थे। प्रदेश में वक्त है बदलाब का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी में भाजपा, बीएसपी छोड़कर आने वाले बाहरी नेताओ की कांग्रेस में शामिल होने की लहर सी चल रही है। बाहर से पार्टी छोड़कर आने वाले बाहरी नेताओ यह लगने लगा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। इसलिये कांग्रेस पार्टी में नेताओ के शामिल होने का सिलसिला जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं