pub-7443694812611045 आज,,,वीरेंद्र व राजकुमार भरेंगे हुंकार,,,,? कोलारस प्रत्याशी वीरेन्द्र एवं करैरा प्रत्याशी राजकुमार करेंगे नामांकन पत्र दाखिल।अनगिनत रहेंगे कार्यकर्ता पब्लिक - Agnichakra

आज,,,वीरेंद्र व राजकुमार भरेंगे हुंकार,,,,? कोलारस प्रत्याशी वीरेन्द्र एवं करैरा प्रत्याशी राजकुमार करेंगे नामांकन पत्र दाखिल।अनगिनत रहेंगे कार्यकर्ता पब्लिक




शिवपुरी। करैरा विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार खटीक एवं कोलारस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी आज अपना नामांकन फार्म कार्यकर्ताओं के साथ दाखिल करेंगे। भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार करैरा प्रत्याशी राजकुमार खटीक एवं कोलारस प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी सुबह 10 बजे पुराने बस स्टेण्ड स्थित उत्सव वाटिका से कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन फार्म दाखिल  करने के लिए शहर के माधव चौक, गांधी चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा होते हुए नामांकन भरने के लिए रवाना होंगे! जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पहुंचेगे जहां अपना नाम निर्देशन फार्म जाम करेंगे। आप सभी भाजपा निगम मंडलों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी एवं कार्यसमिति, मंडल की कार्यकारिणी ,सभी मोर्चा -प्रकोष्ठ- प्रकल्प की कार्यकारिणी ,पार्षद, मंडी ,नगर पंचायत, जिला पंचायत, जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण, समस्त जनप्रतिनिधि एवं जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर आशीर्वाद एवं सहयोग प्रदान कर

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.