,,रक्त# दान,,,,,,?जन्मदिन पर जरूरतमंद को किया रक्तदान...?
शिवपुरी। आमतौर पर अपने जन्मदिन और विवाह वर्षगांठ पर तो कई लोग रक्त बैंक में आकर रक्तदान करते है। पर कुछ ऐसे भी विरले लोग है जो इन अवसरों पर संकल्प लेकर अवसर विशेष पर रक्तदान करने ब्लड बैंक पहुंचते है। ऐसी ही युवकों में शुमार विनोदपुरी गोस्वामी। जिन्होंने जरूरतमंद के लिए आवश्यकता पडऩे पर रक्तदान किया। मंगलम ब्लड बैंक टीम के मोनू खंडेलवाल और उनकी टीम ने उनके इस कार्य की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं