pub-7443694812611045 ,बहारी व्यक्ति नही हुए विधानसभा क्षेत्र से बाहर चुनाव आयोग ने लिया यू-टर्न,,,,,,✒?कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ के बाहरी समर्थक को पुलिस ने दबोचा - Agnichakra

,बहारी व्यक्ति नही हुए विधानसभा क्षेत्र से बाहर चुनाव आयोग ने लिया यू-टर्न,,,,,,✒?कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ के बाहरी समर्थक को पुलिस ने दबोचा


शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र की खोड़ चौकी अंतर्गत खोड़ में पंडा के मकान में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा के समर्थन में आचार संहिता के नियमों के विपरीत प्रचार के लिए श्यामसुंदर सिंधी पुत्र प्रेमनारायण सिंधी उम्र 50 निवासी ऊषा नगर इंदौर को भौंती थाना प्रभारी राजवीर कटारे द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दबोच लिया। कल शाम 5 बजे तक से जिले में कोई भी बाहरी प्रत्याशी नहीं रह सकता था, लेकिन श्याम सिंघी 5 बजे के बाद भी जिले में थे। इसलिए वह कार्रवाई की जद में आ गए। पुलिस ने श्याम सिंघी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि श्याम सिंघी सिद्धार्थ लढ़ा के रिश्वतेदार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.