pub-7443694812611045 कोलारस तहसीलदार राम निवास सिकरवार एवं नगर निरीक्षक सतीश चौहान ने पुलिस बल के साथ रात्रि भ्रमण किया कोलारस नगर में - Agnichakra

कोलारस तहसीलदार राम निवास सिकरवार एवं नगर निरीक्षक सतीश चौहान ने पुलिस बल के साथ रात्रि भ्रमण किया कोलारस नगर में


कोलारस:  कोलारस विधान सभा चुनाव के मद्देनजर रखते हए कोलारस तहसीलदार राम निवास सिकरवार एवं नगर निरीक्षक सतीश चौहान ने एक पुलिस बल के साथ रात्रि भ्रमण किया कोलारस नगर में।नगर में क्या चल रहा है और कोई बहारी व्यक्ति तो नही रुके है अगर है तो चुनाव आयोग के समय अनुसार बहारी व्यक्तियो का विधान परिसर के अंतर्गत बहार जाना जरूरी होता है।यह एक नियम है चुनाव प्रचार प्रसार के लिए विधान सभा में प्रभारी के रूप में आते है और उनको चुनाव से 48 घण्टे पहले जाना होता है। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.