pub-7443694812611045 यह पहले नेता जी जिले में#,,,,हार के बाद क्रेशर वाले भैया ने मीठे बोल से कहा,,,,,?पूरे पांच साल करैरा विधानसभा की जनता की सेवा के लिए समर्पित रहुंगा - राजकुमार खटीक।.........✒18 दिसम्बर से गांव-गांव जाकर आभार व्यक्त करेगें राजकुमार खटीक गिन आएंगे केंद्र सरकार की योजनाये - Agnichakra

यह पहले नेता जी जिले में#,,,,हार के बाद क्रेशर वाले भैया ने मीठे बोल से कहा,,,,,?पूरे पांच साल करैरा विधानसभा की जनता की सेवा के लिए समर्पित रहुंगा - राजकुमार खटीक।.........✒18 दिसम्बर से गांव-गांव जाकर आभार व्यक्त करेगें राजकुमार खटीक गिन आएंगे केंद्र सरकार की योजनाये


18 दिसम्बर से गांव-गांव जाकर आभार व्यक्त करेगें राजकुमार खटीक गिन आएंगे केंद्र सरकार की योजनाये

करैरा/ ओमप्रकाश खटीक के पुत्र
 भाजपा प्रत्यासी एवं भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार खटीक  ने बताया 18 दिसम्बर 2018 से गांव-गांव जाकर ग्रामीण किसानों और माताओं बहनों ने जो आशीर्वाद प्रदान किया है उसके लिए आभार व्यक्त करेगें एवं चुनाव हारने के बाद भी पूरे पांच साल जनता के बीच रहेगें और ग्रामीणों एवं किसानों की समस्या को सुनेगें ....!!
साथ ही राहुल गांधी जी ने सरकार बनते ही जो 11 दिन मे कर्जा माफी की बात कही है उसको पूरा करें नहीं तो पूरे करैरा विधानसभा के किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेगें एवं गरीबों और किसान के हित की लडाई लडेगें  राजकुमार खटीक ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.