pub-7443694812611045 खनियाधाना की पवन धरती से आवाज आ रही है कलश चोरी मामले में पुलिस कब होगी बे दाग़#कलश चोरी मामले में अभी तक कार्यवाही शून्य क्यों✒शिवपुरी पुलिस द्वारा चलती ट्रेन से लूटे गए 2 लाख के गहने जप्त कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार........✒ - Agnichakra

खनियाधाना की पवन धरती से आवाज आ रही है कलश चोरी मामले में पुलिस कब होगी बे दाग़#कलश चोरी मामले में अभी तक कार्यवाही शून्य क्यों✒शिवपुरी पुलिस द्वारा चलती ट्रेन से लूटे गए 2 लाख के गहने जप्त कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार........✒



शिवपुरी।खबर जिले के गोपालपुर थाने से आ रही है जहाँ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर को रेलवे पुलिस शिवपुरी द्वारा सूचना मिली कि पाडरखेड़ा रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर दमोह ट्रेन नंबर 51884 जैसे ही चलने लगी तो फरियादिया निर्मला पत्नी राजेंद्र सोलंकी निवासी सिसोदिया कॉलोनी गुना के कब्जे से बैग छीन कर दो अज्ञात लोग गोपालपुर तरफ भाग गए हैं।बैग में एक छोटा हार,एक चैन वाला मंगलसूत्र एवं एक काले धागे का मंगलसूत्र, चार चूड़ियां एवं दो अंगूठी है तथा पूरा सामान सोने का है। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रू है सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावे पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी पोहरी श्री दिनेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपालपुर उनि गब्बर सिंह गुर्जर के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा रेलवे पुलिस द्वारा बताए स्थान पाडरखेड़ा रेलवे स्टेशन के आस पास तलाश किया रेलवे स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर दूर गोपालपुर रिलायंस टावर तरफ पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति जो हाथ में बैग लिए हैं जो पुलिस को देखकर भागने लगे संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों की घेराबंदी कर बमुश्किल दबोचा गया तलाशी लेने पर उनके कब्जे से उक्त लूट में लूटा गया बैग सहित सोने के जेवरात कीमती लगभग 200000 रू का जप्त किया गया।
पुलिस सूत्रों की जानकारी के अनुसार आरोपियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अमित पुत्र लाखन सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी इटावा,विश्वनाथ पुत्र घनश्याम राजपूत उम्र 23 साल निवासी आगरा का होना बताया दोनों आरोपियों को लूट के सामान के थाना गोपालपुर में शून्य पर लूट की धारा 392 भादवि एवं 11,13 एम.पी.डी.पी.के. एक्ट की धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया।
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी गोपालपुर उनि अरूण प्रताप सिंह भदौरिया, सउनि राणा, एवं आरक्षक विवेक,सोनू,देवेन्द्र, सिरोमणि की मुख्य भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.