pub-7443694812611045 खनियांधाना 52किलो बजनी कलस एवं 22 अस्र धातु का कब होगा खुलासा#सभी मामले में पुलिसिंग ठीक#परन्तु खनियाधाना शून्य#कहि ऐसा तो नही उक्त मामले में पुलिस के जिम्मेदार की मिली जुली भगत हो# अब सबाल उठ रहे है इतनी बड़ी चोरी का खुलासा न होने पर पुलिस साबालिया घेरे में अ रहे है✒पोहरी पुलिस ने घटना के 8 घन्टे के अन्दर ही मर्डर के आरोपी को दबोचा। - Agnichakra

खनियांधाना 52किलो बजनी कलस एवं 22 अस्र धातु का कब होगा खुलासा#सभी मामले में पुलिसिंग ठीक#परन्तु खनियाधाना शून्य#कहि ऐसा तो नही उक्त मामले में पुलिस के जिम्मेदार की मिली जुली भगत हो# अब सबाल उठ रहे है इतनी बड़ी चोरी का खुलासा न होने पर पुलिस साबालिया घेरे में अ रहे है✒पोहरी पुलिस ने घटना के 8 घन्टे के अन्दर ही मर्डर के आरोपी को दबोचा।



शिवपुरी। कल निरी.एस.एस.सिकरवार थाना प्रभारी पोहरी को कन्ट्रोल रूम शिवपुरी के माध्यम से जरिये मोबाईल सूचना मिली की ग्राम घटाई मे एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है म्रतक का शब ग्राम घटाई में हरिजन मौहल्ला दुर्गा जाटव के मकान के सामने पडा हुआ है उक्त सूचना की तश्दीक हेतू मुझ टीआई.एस.एस.सिकरवार मय हमराही फोर्स के साथ तत्काल रवाना होकर घटना स्थल पर पहुचां तो देखा कि एक व्यक्ति जो म्रत हालत मे पढा हुआ था शब के पास खडे हुए व्यक्तियों से म्रतक का नाम व पता पूछा तो उनमे से एक व्यक्ति जिसका नाम बित्थर आदिवासी पुत्र हरविलास आदिवासी निवासी राठखेडा ने वताया कि म्रतक हरविलास जो मेरा पिता है हम आज दिनाकं 08/12/18 को शाम 07 वजे करीब अपने गावं राठखेडा से मै व मेरे पिता हरविलास ,चाचा देशराज व चाचा राजकुमार जो घरेलू सामान खरीदने के लिये सपना बस से घटाई आये थे जैसे ही हम बस से उतरकर दुर्गा जाटव के मकान के सामने पहुंचें तो बही पर गोलू उर्फ दीपक गिरी ग्राम घटाई का जो हाथ मे तलवार लिये हुए था गोलू गिरी मेरे पापा हरविलास से वोला कि मुझे शराब पीने के लिये पैसे दे ,मेरे पापा ने कहा कि हम मजदूर आदमी है।मेरे पास पैसे नही है सोई गोलू गिरी मेरे पापा से वोला कि मुझे पैसे चाहिये और एक दम तलवार से मेरे पापा के ऊपर बार करने लगा उसने पहली तलवार मेरे पापा के सिर मे मारी, दूसरी कान के ऊपर मारी और दो तीन तलवार उसने पीठ में मारी, चोंटे लगने से जगह जगह खून वहने लगा और वह जमीन पर गिर पडें मेने तथा मेरे चाचा देशराज व चाचा राजकुमार ने अपने पापा को बचाने का प्रयास किया तो गोलू गिरी बोला कि ....... के हो अगर तुम मेरे पास आये तो तुम्हे भी जान से खत्म कर दूगां हम लोग डर के मारे अपने पापा को बचाने नही जा सकें गोलू गिरी मेरे पिता को मारने के बाद गावं की तरफ भाग गया जब हम लोग अपने पिता के पास पहुचें तो देखा कि मेरा पिता मरा पडा था मेरे पिता हरविलास की हत्या गोलू गिरी ने तलवार से मारकर की है मेने तथा मेरे चाचा देशराज व राजकुमार ने पूरी घटना देखी है उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रं.323/18 धारा- 327,302,506ताहि.एवं 3(2)(ट)एससी.एसटी.एक्ट का प्रकरण पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया।
थाना पोहरी के निरीक्षक एस.एस.सिकरवार के द्वारा मय हमराही फोर्स के साथ मिलकर घटना स्थल पर पहुचकर मौके की कार्यवाही कर उक्त आरोपी गोलू उर्फ दीपक गिरी निवासी घटाई को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी के निर्देशानुसार व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान गजेन्द्र सिहं कवरं शिवपुरी एवं श्रीमान उप.पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान दिनेश सिहं बैश पोहरी के मार्गदर्शन में लगातार उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतू प्रयास किये जा रहे थे जो मात्र 08 घन्टे के अन्दर उक्त आरोपी को आज दिनाकं 09/12/18 को मुखविर की सूचना पर से ग्राम घटाई के खेतो मे लगी घास की गंजी से मय घटना मे उपयुक्त की गई तलवार के साथ मुझ निरी.एस.एस.सिकरवार नें मय उनि.संजीब पबारं, उनि.आर.एस.चैहान, उनि.हैमा गौतम, सउनि.जगदीश भिलाला, सउनि.विनोद सिहं, सउनि.शिवचरण सिहं, प्रआर.530 रामस्वरूप रावत, प्रआर.131 पास्कल टोप्पो, प्रआर.59 देवेन्द्र, प्रआर.418 राधेश्याम, आर.257 मुकेश परमार, आर.150 अतरसिहं रावत, आर.628 शीतल सिहं, आर.352 महेश कुमार, आर.720 राहुल सिहं, आर.730 सुनील विमल, आर.271 धर्मेन्द्र जाट की मदद से आरोपी को घेरकर पकडा एवं गिरफ्तार किया गया। उसके द्वारा म्रतक हरविलास आदिवासी की हत्या करना कबूल की गई। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरी.एस.एस.सिकरवार एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.