,आयोजन,,,,,✒प्रभात फेरी के 6 वर्ष पूर्ण होने पर निकला भव्य चल समारोह कई जगह हुआ स्वागत
कोलारस-कोलारस नगर के रामलीला मैदान में स्थित हनुमान मंदिर यज्ञ शाला से बीते 6 वर्षो से प्रभात फेरी का क्रम जारी था। प्रभात फेरी श्री राम बालक दास जी वेदान्ती महाराज की प्रेरणा से 6 वर्ष पूर्व 8 दिसम्बर से प्रारंभ हुई थी। जिसे शनिवार 8 दिसम्बर को 6 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल शोभा यात्रा ध्वज के साथ ढोल धमाको एवं आतिशबाजी चला कर शनिवार को कोलारस नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकली। प्रभात फेरी के 6 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति एवं कन्या भोज का आयोजन मंदिर समीति की ओर से आज शाम रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं