pub-7443694812611045 BIG NEWS- बैराड़ CMO रमेश सिंह की कार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर घायल, ग्वालियर रैफर - Agnichakra

BIG NEWS- बैराड़ CMO रमेश सिंह की कार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर घायल, ग्वालियर रैफर


शिवपुरी। बैराड़ नगरपरिषद सीएमओ रमेश सिंह सगर एवं कार्यालय अधीक्षक विष्णु भदाकारिया ग्वालियर से अपनी अल्टो कार क्रमांक एमपी 33 सी 7209 पर सवार होकर बैराड़ के लिए आ रहे थे तभी आज दोपहर उनकी कार भौराना गांव के पास असंतुलित होकर खाई में पलट गई। हादसे में सीएमओ एवं कार्यालय अधीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बैराड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.