,,BIG NEWS,,,,✒कमलनाथ कैबिनेट-:मंत्रियों को बांटे बिभाग, जानिए किस मंत्री को क्या जिम्मेदारी मिली
भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैबिनेट के गठन के बाद आज विभागों का बंटवारा कर दिया है। इसमें जातीय संतुलन के सात ही क्षेत्रीय राजनीति को साधने की कोशिश की गई है। इस कैबिनेट में वरिष्ठ नेता बाला बच्चन को जहां गृह मंत्री बनाया गया है। वहीं दिग्विजय सिंह के बेटे और पहली बार कैबिनेट में शामिल हुए जयर्वधन सिंह को नगरीय विकास और आवास विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
इसके अलावा सोनकच्छ से चुनाव जीतकर आए सज्जन सिंह वर्मा को लोक निर्माण और पर्यावरण जैसे दो अहम विभाग मिले हैं। दिग्विजय सरकार में सज्जन वर्मा नगरीय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। शाजापुर से जोरदार जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे हुकूम सिंह कराड़ा को जल संसाधन विभाग सौंपा गया है। इसके अलावा इंदौर से दो विधायकों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। सांवेर के विधायक तुलसी सिलावट को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तो टीम राहुल के खास सिपहसलार जीतू पटवारी को उच्च शिक्षा विभाग के साथ खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं