pub-7443694812611045 ,उदासीनता# स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां,,,,,✒समय से पहले ही स्कूलों से शिक्षक गायब जिम्मेदार मोन। ) धंदेरा ,अकाझिरी , करौंदी मोहम्मदपुर के स्कूलों का यह अलाम प्रतिदिन जिम्मेदारों को पता होने के बाद भी कार्यवाई शून्य - Agnichakra

,उदासीनता# स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां,,,,,✒समय से पहले ही स्कूलों से शिक्षक गायब जिम्मेदार मोन। ) धंदेरा ,अकाझिरी , करौंदी मोहम्मदपुर के स्कूलों का यह अलाम प्रतिदिन जिम्मेदारों को पता होने के बाद भी कार्यवाई शून्य



शर्दी  का असर स्कूलों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। शिक्षक स्कूलों से गायब हो गए हैं जबकि सभी शिक्षकों को स्कूल के निर्धारित समय तक स्कूल में रुकने के दिशा निर्देश शिक्षा विभाग ने दिए हैं कब होगा पालन



रन्नौद/ शिवपुरी। शर्दी का असर स्कूलों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। शिक्षक स्कूलों से गायब हो गए हैं जबकि सभी शिक्षकों को स्कूल के निर्धारित समय तक स्कूल में रुकने के निर्देश शिक्षा विभाग ने दिए हैं। 
आलम यह है कि अधिकांश स्कूल समय से पहले ही बंद हो जाते हैं और जो खुले भी रहते हैं वहां पर्याप्त शिक्षक मौजूद नहीं रहते। शिक्षा विभाग ने प्रामइरी, मिडिल स्कूल सहित हाईस्कूल एवं हायरसेकंडरी स्कूलों में शिक्षकों को निर्धारित समय किया गया है उसका पालन करे।परन्तु ऐसा कुछ नही दिखाई दे रहा है।

 शिक्षकों को विद्यालय से संबंधित कार्य पूर्ण करने को कहा जाता है, लेकिन जिले के अधिकांश स्कूल समय से पहले ही बंद हो जाते हैं, जबकि प्राइमरी और मिडिल एवं हाईस्कूल एवं हायरसेकंडरी स्कूल में विद्यालय के स्टाफ को 4बज कर 30 मिनिट तक रुकने को कहा जाता है। इसके बावजूद शिक्षक समय से पहले ही गायब हो जाते हैं।समय पर नहीं लग रहीं कक्षाएं पहले से लेकर आठवीं तक

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.