pub-7443694812611045 ...आखिर कब खत्म होंगी बाद विबाद की स्थिति#....✒पुरानी रंजिश के चलते युबक की मारपीट - Agnichakra

...आखिर कब खत्म होंगी बाद विबाद की स्थिति#....✒पुरानी रंजिश के चलते युबक की मारपीट


शिवपुरी। नरवर थाना क्षेत्र के तहत रांच मोहल्ला कमलसिंह के घर के पास आम रास्ता नरवर पर एक महिला की वार्ड क्रमांक-3 में रहने वाले युवक ने मारपीट कर दी। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सरोज पत्नी नरेंद्र जैन निवासी रांच मोहल्ला वार्ड क्रमांक-3 नरवर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि शुक्रवार को दोपहर के समय जब वह घर जा रही थी तभी उमराव कुशवाह ने उसका रास्ता रोक लिया और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौंज करते हुए मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी भी दी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.