pub-7443694812611045 ,,,,वन विभाग पर खड़े हो रहे सबालिया पॉइंट#आखिर इतने समय बाद क्यों खुलासा#कहि दाल न गली हो ,,,,,✒ डिप्टी रेंजर ने सवा माह बाद दर्ज कराया रेत चोरी का मामला..........✒इतना लेट मामला उजागर करने पर घिरते नजर अ रहे है............? - Agnichakra

,,,,वन विभाग पर खड़े हो रहे सबालिया पॉइंट#आखिर इतने समय बाद क्यों खुलासा#कहि दाल न गली हो ,,,,,✒ डिप्टी रेंजर ने सवा माह बाद दर्ज कराया रेत चोरी का मामला..........✒इतना लेट मामला उजागर करने पर घिरते नजर अ रहे है............?



शिवपुरी। करैरा में फोरेस्ट डिपो से रेत चोरी करने के मामले में वन विभाग ने सवा माह की जांच के बाद दो आरोपियों के खिलाफ रेत चोरी करने का मामला दर्ज कराया है। यह कार्रवाई डिप्टी रेंजर सतीश मांझी द्वारा की गई है। जिनकी फरियाद पर से करैरा पुलिस ने भादवि की धारा 380 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
ज्ञात हो कि 27 अक्टूबर को फोरेस्ट डिपो से एक डम्पर क्रमांक एमपी 07 जीए 1528 से वहां रखा था जो कि किसी ने रेत चोरी कर ली थी। जिसकी जानकारी फोरेस्ट कर्मियों को लगी तो उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। जिस पर विभाग के अधिकारियों ने छानबीन की तो ज्ञात हुआ कि उक्त डम्पर से आरोपी जीतू गुर्जर निवासी चंदावरा और छोटू केवट निवासी करही ने रेत चुराई है। जिस पर डिप्टी रेंजर सतीश मांझी ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.