pub-7443694812611045 . शिक्षा विभाग के जिले के कर्ता धरता ओं पर जल्द हो सकती है कार्यवाही.....? - Agnichakra

. शिक्षा विभाग के जिले के कर्ता धरता ओं पर जल्द हो सकती है कार्यवाही.....?

शिवपुरी। जिले में 3 लाख 62 हजार 902 छात्र-छात्राएं हैं। जिसमें 3 लाख 7 हजार 871 छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल अपडेट है। जबकि शेष 55 हजार 31 छात्रों की प्रोफाइल अपडेट होना बाकी है। शिवपुरी जिले में 85 फीसदी छात्रों की प्रोफाइल अपडेट हो सकी है। इसी प्रोफाइल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति और साइकिल वितरित की जाती हैं। इसके अलावा नामांकन की बात करें तो जिले में अभी भी 16 हजार 628 बच्चों का नामांकन नहीं हो सका है। 30 नवंबर के बाद इस कार्य की समीक्षा की जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को इस संबंंध में निर्देश जारी किए हैं। यदि छात्रों की प्रोफाइल अपडेट नहीं हुई तो इसके लिए डीईओ और डीपीसी को जिम्मेदार माना जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.