pub-7443694812611045 ..अपराध .....✒कमला बस का युवक ने फोड़ा कांच, पुलिस ने काटा अदम चेक - Agnichakra

..अपराध .....✒कमला बस का युवक ने फोड़ा कांच, पुलिस ने काटा अदम चेक



शिवपुरी। शहर के पोहरी बायपास पर पिछले दिनों एक बस के स्टाफ ने दूसरी बस पर पत्थर मार दिया। जिससे कांच फूट गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने अदम चेक काटकर मामला जांच में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक बस कंडक्टर अनिल रघुवंशी (45) पुत्र स्वर्गीय सरदार सिंह निवासी महावीरपुरा गुना ने बस चालक अंसार खां के साथ सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कमला बस एमपी 08 पी 2411 पर कंडक्टर का काम करता है। हमारी बस गुना से ग्वालियर वाया शिवपुरी चलती है। बस का पोहरी बस स्टैंड शिवपुरी से ग्वालियर जाने का समय सुबह 9.45 बजे बजे है। 24 नवंबर की सुबह 10.05 बजे हमारी बस ग्वालियर बायपास पर पहुंची तो यादव बस क्रमांक एमपी 33पी 0423 को अपनी बस लिए विनोद यादव पुत्र रणवीर सिंह निवासी शिवपुरी खड़ा था। हमारी बस को देखकर बस में पत्थर मारने शुरू कर दिए। जिससे बस का बड़ा शीशा व साइड का एक शीशा फूटने से लगभग 20 हजार रुपए का नुकसान हो गया। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.