pub-7443694812611045 अत्याचार की सीमा जब बाहर हुई तब बहू ने लिया यू टर्न ✒बहू ने कराया पति, सास, ससुर पर दहेज का केस दर्ज। - Agnichakra

अत्याचार की सीमा जब बाहर हुई तब बहू ने लिया यू टर्न ✒बहू ने कराया पति, सास, ससुर पर दहेज का केस दर्ज।


शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के तहत गोविंदनगर तलैया मोहल्ला में रहने वाली महिला ने अपने पति, सास, ससुर पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है। महिला नगमा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी शादी नईम बख्श के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। महिला के समझाने पर भी वह नहीं माने और उसे घर से निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद महिला पिता के घर गई जहां उसने अपने साथ घटित हुई घटना के बारे में बताया। इसके बाद वह थाने गई और पति नईम वख्श, ससुर सलीम खान, शकीना बेगम, शकील खान, जहीर खान के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.