युवक की पेड़ पर लटकी मिली लाश, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप# परिजन ने इंदार पुलिस व एसपी महोदय पर भी लगाये गम्भीर आरोप........✒हत्या के आरोपी को लोकप की जगह खुल्लम खुल्ला एस सी एम रूम में ऐसे बिठा कर रखा जैसे वह आरोपी न हो
रन्नौद:शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम कुटवारा में सोमवार की सुबह कोकसिंह पुत्र सुखलाल उम्र 40 वर्ष निवासी कुटवारा की लाश पेड़ पर लटकी मिली और कोकसिंह रविवार से लापता था। जैसे ही परिजनों को कोकसिंह की आत्महत्या की सूचना लगी तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि कोकसिंह का जमीनी विवाद चल रहा था, जिसे लेकर उसे कई दिनों से परेशान किया जा रहा था और वह आत्महत्या नहीं कर सकता है, बल्कि उसकी हत्या कर लाश को पेड़ पर लटकाया गया है। परिजनों का कहना है कि कोकसिंह का लाखन लोधी से जमीनी विवाद चल रहा था। 25 नवंबर को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद कोकसिंह ने लाखन लोधी के खिलाफ इंदार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें पुलिस ने अदमचेक काट चलता कर दिया था। जबकि उसकी कोई कॉपी भी फरयादी को नही दी थी जिससे आज जो घटना घटित हुई है जिसका लाखन सिंह लोधी तो दोसी है साथ साथ पुलिस महकमा भी दोसी है। मृतक के पुत्र मनोज लोधी का कहना है मेरे पापा और मम्मी इंदार थाने पर गए थे जिसमे पुलिस ने कोई कार्यवाही ने की फिर जब कुछ दिखा नही तो मेरे पापा शिवपुरी एसपी महोदय के पास भी गए तो वहाँ भी कोई जबाब नही मिला है।और उक्त बातो को लेकर और आरोपी गढ़ ने इस बात को लेकर डराया धमकाया फिर जबकि पुलिस महकमे का कहना है उसी समय कार्यवाही हो गई थी परन्तु कोई लेने नही आया था ।
सबाल एक पुलिस को घेरे में लाता दिख रहा है जहाँ पुलिस को मार्ग कायम कर आरोपी को पकड़ के उक्त मुजरिम को जेल की सलाखों में बन्द करना था उसे बन्द करने की बजाये पुलिस लेखक रूम में खुल्ला बिठा कर साबित होता दिख रहा है।कि पुलिस फरयादी की न सुनते हुए आरोपी की मदत में जुटी है।चुनाव के समय भी इंदार पुलिस पर आरोप लगे थे जिसे लेकर एसपी महोदय ने इंदार थाना प्रभारी को हटा कर राजेन्द्र शर्मा को सौप दिया था चुनाव पूर्ण होते ही गोयल महोदय जी बापिस अपनी जगज पर काबिज है और यह थाना प्रभारी की दूसरे आरोप में क्या कार्यवाही होती है देखना बाक़ी है जबकि अभी आदर्श आचार सहिंता तो हटी नही है और अपनी ड्यूटी को सजग तरीके से न करने पर हटाया था अब एक हत्या के मामले को लेकर जिम्मेदार कार्यवाही करेंगे।बैसे जिम्मेदार पर भी आरोप प्रत्यारोप मृतक के परिवार ने लगाये है #देखना होगा कहा तक साबित होते है आरोप और कब मुख्य मुजरिम जेल में भेज पाएंगे इंदार पुलिस।


कोई टिप्पणी नहीं