,,,,,चन्द लोभ के चक्कर में बहु पर अत्याचार,,,?दहेजलोभी पति सहित तीन पर दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज....।
शिवपुरी। फिजिकल थाना पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी पति सहित तीन के खिलाफ के खिलाफ मारपीट व दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार समीक्षा पत्नी शिवेंद्र मिश्रा निवासी प्रियदर्शनी कॉलोनी शिवपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि साल 2014 में उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ साल तक तो सबकुछ ठीक चला। लेकिन बाद में पति शिवेन्द्र पुत्र पंकज मिश्रा, श्रीमती बसंती पत्नी द्वारका प्रसाद मिश्रा और द्वारका प्रसाद मिश्रा निवासीगण प्रियदर्शनी कॉलोनी दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगा। मारपीट और प्रताडऩा से तंग आकर शनिवार को पुलिस थाने आकर शिकायत करना पड़ी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 498 ए, 323, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं