pub-7443694812611045 ,,,बैसे पिछोर विधान सभा के अलाबा कई बना रहे होंगे तरह तरह की रणनीति#मंत्री न बनने पर,,,,,,✒✒के.पी.सिंह कक्काजू के मंत्री ना बनने पर उनके समर्थकों का प्रदर्शन#शुरू लगाये कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे । - Agnichakra

,,,बैसे पिछोर विधान सभा के अलाबा कई बना रहे होंगे तरह तरह की रणनीति#मंत्री न बनने पर,,,,,,✒✒के.पी.सिंह कक्काजू के मंत्री ना बनने पर उनके समर्थकों का प्रदर्शन#शुरू लगाये कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे ।






शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा में समर्थकों ने अपने विधायक को कैबिनेट में जगह ना मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया, समर्थकों का कहना था कि के.पी.सिंह यहाँ से छठवीं बार के विधायक है और उनका नाम मंत्रियों की सूची में था उसके बाद भी उनको मंत्री क्यों नहीं बनाया गया और वह दिग्विजय सिंह की सरकार में भी मंत्री रह चुके उसके बाद भी मंत्री मंडल में क्यों नहीं लिया।


वही उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते समय कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.