pub-7443694812611045 ,,गम्भीर हादसे में गवाई जान,,,,,✒तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत। - Agnichakra

,,गम्भीर हादसे में गवाई जान,,,,,✒तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत।


शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना अंतर्गत से आ रही है जहाँ आज सुबह सड़क किनारे एक बाइक सहित युवक मिला।
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9 बजे स्थानीय लोगो ने डायल 100 को सूचना दी कि एक आदमी बाइक के साथ सड़क किनारे पड़ा हुआ हूं तत्काल डायल 100 मौके पर पहुँची। देखने पर युवक मृत पाया गया। जिसकी सूचना डायल 100 ने सिरसौद थाने पर की उसके बाद युवक को थाने छोड़ दिया गया। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक के दाहिने हाथ पर बिच्छु का टैटू बना हुआ है। उसकी हीरा होंडा बाइक ब्लैक कलर की है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.