pub-7443694812611045 ,,,,,अत्याचार#जिम्मेदाराना अधिकारी मंत्रीगढ़, कहते नारी का सम्मान करो और दुसरो से कराओ सम्मान#यह क्या,,,,✒चन्द पैसो के लालच में डॉक्टर ने प्रशुता महिला का किया नसवंदी ऑपरेशन।महिला ने लगाये कई बड़े आरोप - Agnichakra

,,,,,अत्याचार#जिम्मेदाराना अधिकारी मंत्रीगढ़, कहते नारी का सम्मान करो और दुसरो से कराओ सम्मान#यह क्या,,,,✒चन्द पैसो के लालच में डॉक्टर ने प्रशुता महिला का किया नसवंदी ऑपरेशन।महिला ने लगाये कई बड़े आरोप


दतिया।खबर दतिया जिले से आ रही है जहाँ ऑपरेशन के बाद भी जांच में दिखा 2 माह का शिशु, सीमा रजक पत्नी मनोज रजक निवासी ग्राम सिधबारी का किया ऑपरेशन जब जांच कराई तो आया की 2 माह का नवजात शिशु पल रहा था। तब भी महिला से डॉक्टर ने पैसो की मांग करके पेट से बच्चा की सफाई का जुमला देकर सफाई कर दी तभी महिला ने द्वारा चेक कराया तो बच्चा दिखाई दिया सीमा का आरोप है की 20 हजार लेकर डॉक्टर ने की थी सफाई।
गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों वा सिविल सर्जन के खिलाफ की जमकर

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.