अभियान के तहत ,,,,,,,✒एक लाख 15 हजार 503 बच्चों को लगा मीजल्स, रूबेला का टीका।।
शिवपुरी, / शिवपुरी जिले में 9 माह से 15 वर्ष के बच्चों के लिए मीजल्स और रूबेला जैसी गंभीर बीमारियांे से बचाव के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम मीजल्स रूबेला अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गत दिवस की स्थिति में जिले के 8 विकासखण्डों के 1441 स्कूलों में कुल 1 लाख 15 हजार 503 बच्चों को मीजल्स, रूबेला का टीका (वैक्सीन) लगाया गया।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी पालकों से अपील की है कि अपने 09 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों का आवश्यक रूप से टीकाकरण कराए। उक्त टीका पूर्णतः सुरक्षित है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों पर मीजल्स, रूबेला का टीकाकरण विकासखण्ड वार किया गया। विकासखण्ड बदरवास में 11 हजार 714, करैरा में 11 हजार 359, खनियांधाना में 10 हजार 915, कोलारस में 12 हजार 618, नरवर में 10 हजार 847, पिछोर में 9 हजार 653, पोहरी में 15 हजार 707, सतनवाड़ा में 9 हजार 270 एवं शिवपुरी शहरी क्षेत्र में 23 हजार 420 बच्चों का टीकाकरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं