शरारती तत्व पर लगाम ✒मोटरसाइकिल पर अवैध शराब का परिवहन करते दो लोगों को दबोचा 350 देशी प्लेन मदिरा क्वाटर बरामद जिनकी कीमत 17500 अंक की गई है।
खनियांधाना -थाना प्रभारी बामौरकलां आर तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अवैध शराब का परिवहन हो रहा है जिस पर थाना प्रभारी ने तुरन्त अपने बल के साथ बताये स्थान ढंगा गांव की नहर की पुलिया के पास सीडी 100 बजाज मोटरसाइकिल जिसका नम्बर MP33 MA 3635 पर दो व्यक्ति बीच मे प्लास्टिक के कट्टे को रखे हुये थे तलाशी लेने पर उसमे सात पेटी प्लेन के क्वाटर थे । पूछने पर दोनो ने अवैध बिक्री के लिऐ जाना बताया जिसकी कीमत 17,400 रुपये थी । दोनों ने अपना नाम नारायण पुत्र सुरेंद्र लोधी उम्र 21 साल दूसरा बंटी पुत्र कल्लू रजक उम्र 20 साल निवासीगण गोला पुरा कफार थाना खनियाधाना बताया ।
दोनो को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आर आर तिवारी के साथ एएसआई के एस कुशवाह , एएसआई संजय भगत , एचसीएम प्रकाश बघेल, आरक्षक जितेंद्र सिंह , धर्मेन्द्र सिंह , भरत यादव , मोहित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं