pub-7443694812611045 जय किसान फसल ऋण माफी योजना में किसानों से 6576 आवेदन भराए। - Agnichakra

जय किसान फसल ऋण माफी योजना में किसानों से 6576 आवेदन भराए।


शिवपुरी,  जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को लाभ दिए जाने हेतु जिले में फार्म भरने का कार्य शुरू हो गया है। जिले में अभी तक किसानों के 6 हजार 576 फार्म भराए जा चुके है। जिसमें हरे रंग के 2350, सफेद रंग के 3864 और 362 गुलाबी रंग के आवेदन शामिल है। 
जिले के शिवपुरी विकासखण्ड के तहत 331 आवेदन पत्र, पोहरी में 443, कोलारस में 930, बदरवास में 1230, नरवर में 739, करैरा में 967, पिछोर में 1002, खनियांधाना में 934 आवेदन पत्र किसानों के भराए गए। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.