,,,चेहरे पर निराश के बाद भी अपनी पुरानी यादे ताजा करने ले लिए#,मिले में ,,,,,✒क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्काजू दो दिवसीय क्षेत्र के दौरे पर व 6 दिन मेले में करेंगे शिरकत।
शिवपुरी: हाल ही में बिधायक चुनकर आय व 6 बार से लगातार पिछोर विधानसभा का किला फते कर रहे बिधायक के पी सिंह कक्काजू अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर छटबी बार बिजई होने के दूसरी बार क्षेत्र के दौरे पर आ रहे है वही खनियाधाना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम खान एवं प्रवक्ता दिनेश कुमार झा के द्वारा बताया गया की क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्काजू दो दिवसीय दौरे व 6 दिवसीय मेले के कार्यक्रमो में भाग लेंगे वही दिनांक 12 जनवरी 2019 शनिवार को खनियॉधाना के गायत्री मंदिर पर जनसामान्य से भेंट करेंगें, व दिनांक 13 जनवरी 2019 को खनियाधाना के ग्राम बामौरकला मे रेस्ट हाऊस पर जनसामान्य से भेंट करेंगे एवं दिनांक 14 जनवरी2019 से दिनांक 19 जनवरी 2019 तक करारखेडा के कमलेश्वर मेला के दंगल व अन्य कार्यक्रम मे भाग लेंगें

कोई टिप्पणी नहीं