pub-7443694812611045 ..बैठक#....✒मीडिएशन जागरूकता शिविर सम्पन्न। - Agnichakra

..बैठक#....✒मीडिएशन जागरूकता शिविर सम्पन्न।





शिवपुरी,  जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आर.बी.कुमार के मार्गदर्शन में मीडिएशन जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को एडीआर भवन शिवपुरी में किया गया। इस मौके पर विशेष न्यायाधीश श्री अरूण कुमार वर्मा, कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी के प्रधान न्यायाधीश श्री पी.के.शर्मा सहित अन्य समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, प्रशिक्षित मीडिएटर, एडवोकेट एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। 
उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश एवं जि.वि.से.प्राधिकरण अध्यक्ष श्री आर.बी.कुमार, विशेष न्यायाधीश श्री अरूण कुमार वर्मा, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री पी.के.शर्मा, एडवोकेट/मीडिएटर श्रीमती साधना सक्सेना, एडवोकेट एवं मीडिएटर श्री राजीवकृष्ण शर्मा, एडवोकेट श्री आलोक श्रीवास्तव द्वारा मध्यस्थता के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। 
शिविर में अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रमोद कुमार द्वारा विवादों का वैकल्पिक समाधान मध्यस्थता के माध्यम से किए जाने एवं मध्यस्थता के द्वारा प्रकरण निराकृत होने से पक्षकारों को होने वाले लाभ, समय की बचत, न्यायशुल्क वापसी, दोनों पक्षों की विजय, मामले का अंतिम रूप से निराकरण, पक्षकारों के बीच सौहार्द उत्पन्न होने आदि संबंधी जानकारी प्रदान की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.