...इस मकर सक्रांति पर संगठनों ने गरीब परिवार के बीच जाकर त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया इसी के चलते आज.....✒विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने आदिबासी भाइयो के साथ मिलकर मनाया मकरसंक्रांति का त्योहार |बाटी खुशिया
कोलारस।आज मकरसंक्रांति के पावन दिन पर कोलारस में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कोलारस ने आज कई जगह आदिवासी बस्तियों में जाकर आदिवासियों के बीच मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। पहले गुगवारा गोपालपुर उसके बाद शनवारा गुड़ा आदिवासी बस्ती में जाकर मकर सक्रांति के पावन पर्व को आदिवासी भाइयों के बीच जाकर मनाया आदिवासी भाइयों को लड्डू वितरित किए।

कोई टिप्पणी नहीं