pub-7443694812611045 क्षेत्रीय सांसद श्री सिंधिया जी के जन्म दिवस पर गरीब परिवार के बीच पहुच कर जन्म दिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रन्नौद के नेतृत्व में मनाया गया। - Agnichakra

क्षेत्रीय सांसद श्री सिंधिया जी के जन्म दिवस पर गरीब परिवार के बीच पहुच कर जन्म दिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रन्नौद के नेतृत्व में मनाया गया।



रन्नौद न्यूज:
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विपिन शर्मा ने आज श्री मंत सिंधिया जी का जन्म दिन आदिवासी समाज के लोगों के बीच जाकर मनाया एवं सभी को फल एवं मिठाइयां बांटी  गईं जिसमे सामिल लोग विपिन शर्मा
राजकुमार  रजक, श्री राम यादव,
श्याम कुशवाहा, चंद्र पाल यादव, बीरपाल यादव, शान कुरैशी, बलराम महाबने, कालू राम कुशवाहा
आदि लोग उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.