pub-7443694812611045 खोड़ पुलिस ने तमंचे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार-अभियान के तहत कार्यवाई#ऐसी कार्यवाई आगे भी रहेगी जारी ✒एसपी राजेश हिंगणकर शिवपुरी।।।। - Agnichakra

खोड़ पुलिस ने तमंचे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार-अभियान के तहत कार्यवाई#ऐसी कार्यवाई आगे भी रहेगी जारी ✒एसपी राजेश हिंगणकर शिवपुरी।।।।


शिवपुरी। एसपी राजेश हिंगणकर के द्वारा अवैध हथियार एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अंतर्गत खोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को देशी तमंचे केसाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार हिंगणकर के द्वारा अवैध हथियार एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे। अभियान के अंतर्गत खोड़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए। एक युवक को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया सोमवार
की शाम 5 बजे उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्रसिंह कंवर को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खोड़ चौकी क्षेत्र के धाय महादेव मंदिर चौराहे के पास एक युवक हथियार के साथ किसी गंभीर अपराध को करने की नियत से घूम रहा है। सूचना के तुरंत बाद ही उप पुलिस अधीक्षक ने भौती थाना प्रभारी को निर्देश दिए। जिस पर कार्रवाई करते हुए भौती थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने तत्परता दिखाई और तुरंत ही खोड़ चौकी प्रभारी पुष्पेंद्रसिंह चौहान को धायमहादेव चौराहे पर चैकिग लगाने का आदेश दिया। आदेश के तुरंत बाद ही चौकी प्रभारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तभी कुछ समय पश्चात ही एक लाल रंग की बजाज प्लेटिना बाइक आती हुई दिखाई द । जिस पर उसे रोककर युवक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरविंद्र परिहार पुत्र प्राण सीह परिहार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कुलबारा थाना कोलारस का होना बताया। साथ ही जब युवक की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान युवक के पास से एक हाथ का बना हुआ देसी कट्टा 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिस पर खोड़ चौकी प्रभारी उसे चौकी पर लाए और अवैध हथियार की अाम्र्स क्ट के तहत केस दर्ज कर कर गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.