एसडीएम ने पार्वती नदी से रेत का अवैध उत्खनन करते ट्रेक्टर-ट्राली पकड़ी - ।
बैराड़। तहसील क्षेत्र के रायपुर गांव के पास पार्वती नदी पर पोहरी एसडीएम मुकेशसिंह ने बुधवार को औचक छापामार कार्रवाई करते हुए रेत का अवैध उत्खनन करते हुए रेत से भरी एक ट्रेक्टर-ट्राली पकड़ी। कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि पार्वती नदी पर हर्रई, आकुर्सी, गुरिच्छा, रायपुर, ऐचवाड़ा, फुलीपुरा आदि जगह से रेत माफिया बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर रहे हैं। इसकी लगातार शिकायतें एसडीएम मुकेशसिंह को मिल रही थीं। इसके बाद एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने बुधवार को घेराबंदी कर रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है।

कोई टिप्पणी नहीं