रंजिश को लेकर दो पक्षाें में चले लात-धूसे, मामला क्रॉस केस में सुलटा।
शिवपुरी: कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत दो पक्षों में रंजिश को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना अधिक बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे की जमकर लात-घूसों से मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया
है।
निर्मल जाटव पुत्र बचनू जाटव व परमाल
पुत्र चिम्मनलाल जाटव निवासी
नोहरीकला शिवपुरी में रंिजश चली आ
रही थी। इसी रंजिश के चलते जब फरियादी व उसका भाई नंदकिशोर
दुकान के सामने खड़े हुए थे तभी परमाल
जाटव व उसके साथी शराब पीकर आए और गाली-गलौंज करने लगे। यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों एक-दूसरे की मारपीट कर दी। मारपीट होते देख दोनों पक्षों के लोग आ गए और एक-दूसरे की लात-घूसों से जमकर मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने निर्मल जाटव की शिकायत पर नंदू जाटव पुत्र
चिम्मनलाल जाटव, बटुआ पुत्र भरत
जाटव , भूरा पुत्र भरत जाटव, भरत पुत्र
वृद्धाराम जाटव निवासी नोहरीकला
के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं
परमाल की शिकायत पर निर्मल जाटव पुत्र वचनूराम, मुकेश पुत्र बचनूराम जाटव, पंकज पुत्र मुकेश जाटव निवासी
नोहरीकला

कोई टिप्पणी नहीं