pub-7443694812611045 दीपक जैन स्मृति में चल रहे T20 मैच में आज जबाब परिंदे #बजाज शोरूम रन्नौद ने गुना को 100 रन से जम कर पछाड़ा। अभी तक रन्नौद में चल रहे संभाग स्तरीय टी20 मैच में 26 टीमों को दीपक जैन स्मृति क्रिकेट में हार का मुंह देखना पड़ा।बही शुरू से आज दिनांक तक बाजाज शोरूम टीम भारी पड़ती नजर अ रही है। - Agnichakra

दीपक जैन स्मृति में चल रहे T20 मैच में आज जबाब परिंदे #बजाज शोरूम रन्नौद ने गुना को 100 रन से जम कर पछाड़ा। अभी तक रन्नौद में चल रहे संभाग स्तरीय टी20 मैच में 26 टीमों को दीपक जैन स्मृति क्रिकेट में हार का मुंह देखना पड़ा।बही शुरू से आज दिनांक तक बाजाज शोरूम टीम भारी पड़ती नजर अ रही है।





 
रन्नौद। जिले की तहसील रन्नौद में चल रहे संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में आज बुधवार के दिन बहुत ही बड़ा मुकाबला हुआ बजाज शोरूम रन्नौद एवं चित्रांश बॉम्बे गुना के बीच टॉस हुआ जिसमें बजाज शोरूम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बैटिंग के लिए बजाज शोरूम टीम ने अपने जबाब परिंदे उतारे महज 16 ओवर में 160 रन का लक्ष्य दिया गुना टीम के खिलाड़ियों ने लक्ष्य को पार करतें हुए बल्लेबाज उतारे एकाएक आउट होते गय फिर महज गुना टीम 9 ओवर में 60 रन के स्कोर में पूरी तरह सिमट गई चित्रांश बॉम्बे गुना टीम की और से फील्डिंग बहुत ही शानदार की गई लेकिन बल्लेबाज नहीं चले जिससे टीम को फाइनल में हार का रास्ता अपनाना पड़ा इसी के साथ बजाज शोरूम टीम के सदस्य गौरव दुबे को मैन ऑफ द मैच प्राप्त हुआ उन्होंने 3 ओवर में 9 रन दिए और 5 विकेट लिए मीडिया से बात करते हुए गौरव दुबे ने  बताया  मेने अपनी जीत का मुख्य हकदार कप्तान अंकित राय को माना है बजाज शोरूम टीम के कप्तान अंकित राय ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी बजाज काफी लंबे समय से कई जगह कोटर फाइनल और सेमीफाइनल अपने नाम कर चुकी है और आज रन्नौद मैं संभाग स्तरीय टूर्नामेंट में कोटर फाइनल मैच जीत लिया है प्रयास यही है संभाग स्तरीय टूर्नामेंट हमारे नाम करे जिससे रन्नौद का गौरव ऊंचा हो।।।।



आपको यह भी बता दे कि यह बो जबाब परिंदे की टीम है पिछले साल भी सेकेण्ड इनाम को अपने कब्जे में कर रन्नौद का नाम रोशन किया था साथ ही आपको यह भी बता दे कि अंकित राय राय ट्रेंडिंग कम्पनी रन्नौद पूर्व जनपद सदस्य के पुत्र है अंकित के बारे में भी बताया जाता है कि वह हर चीज में काफी एक्सपर्ट है अंकित को पढ़ाई के साथ-साथ अपने पापा के शोरूम पर समय देकर पापा का सहयोग प्रदान करते हैं और कई जगह जहां टूर्नामेंट होते हैं वहां अपनी टीम उतार कर रन्नौद का गौरव ऊंचा करते हैं ऐसी है कहानी अंकित राय की।।।।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.