pub-7443694812611045 जब जमींन से सरसों के तेल से कट्टियां को भरने की मच गई होड, देखें VIDEO - Agnichakra

जब जमींन से सरसों के तेल से कट्टियां को भरने की मच गई होड, देखें VIDEO

                                 


शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के देहरदा तिराहे से आ रही है। जहां आज शाम एक सरसों के तेल से भरे टेंकर के पलट जाने के बाद पब्लिक में तेल के टेंकर से तेल को लूटने की भीड मच गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां तेल लूटने बाले पुलिस को देखकर रफू चक्कर हो गए।
जानकारी के अनुसार क्रति आईल का ट्रक कानपुर झांसी से चलकर इंदौर की ओर जा रहा था। तभी देहरदा तिराहे पर टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे के बाद पब्लिक में तेल लूटने की होड मच गई। लोग घरों से कट्टी भगौनों से तेल को भरकर ले जाने लगे। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को देख पब्लिक भाग गई। लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती पब्लिक तेल लूट चुकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.