pub-7443694812611045 गुम बालक व बालिकाओं की सूचना देने वालों को 1 हजार रुपए के इनाम की घोषणा-एसपी राजेश हिंगणकर - Agnichakra

गुम बालक व बालिकाओं की सूचना देने वालों को 1 हजार रुपए के इनाम की घोषणा-एसपी राजेश हिंगणकर


शिवपुरी। एसपी राजेश हिंगणकर ने बालक.बालिकाओं संबंधी गंभीर अपराध में लिप्त फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं गुम बालक.बालिकाओं की सूचना देने पर इनाम घोषित कर दिया है जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी या कर्मचारी आरोपियों की गिरफ्तारी कराएगा उस पर एक एक हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। थाना कोतवाली के फतेहपुर क्षेत्र से गुमशुदा आरती पुत्री करन सिंह आदिवासी निण् 26 नंबर कोठी के पास से लापता हो गई थीए जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। थाना खनियांधाना के थाने के पीछे से गुमशुदा रश्मि पुत्री जमुना प्रसाद झा लापता हो गई थीए जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। थाना खनियांधाना के ग्राम देवरी से गुमशुदा भांनकुवर पुत्री घम्मा जाटव निवासी ग्राम देवरी खनियांधाना का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। थाना भौंती के ग्राम नावली से गुमशुदा रामसखी पुत्री सालिकराम केवट निवासी डगरिया नागुली का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। थाना बैराड़ के कालामढ़ से गुमशुदा रुचि पुत्री शुंती बाई जाटव निवासी वार्ड क्रमांक 14 कालामढ़ का भी कोई सुराग नहीं लग सका है। थाना सिहोर के ग्राम पटेरी मजरा से गुमशुदा पूनम पुत्री रमेश बाथम का भी कोई सुराग नहीं लग सका है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.