pub-7443694812611045 अब पत्रकारों को मिलेगी12 हजार रूपये प्रतिमाह पैंशन, जानिए नियम और शर्तें,,,,,✒पंजाब की तर्ज पर मध्यप्रदेश के पत्रकारिता जगत के लोगो बड़ी ही आस राहत की - Agnichakra

अब पत्रकारों को मिलेगी12 हजार रूपये प्रतिमाह पैंशन, जानिए नियम और शर्तें,,,,,✒पंजाब की तर्ज पर मध्यप्रदेश के पत्रकारिता जगत के लोगो बड़ी ही आस राहत की




अब पत्रकारों को मिलेगी12 हजार रूपये प्रतिमाह पैंशन, जानिए नियम और शर्तें
जब कोई दल बहुमत से सत्ता में होता है, तब प्रेस की आज़ादी पर हमले होते हैं’
 ये हैं इस दौर के पत्रकार! दस हजार रुपये दो नही तो जेल भिजवा देंगे


माफियाओं के खौफ से पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करना हुआ मुश्किल
पंजाब मंत्रिमंडल ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए प्रति महीना 12000 रुपए पैंशन दिये जाने को आज मंजूरी दे दी । इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया ।
पत्रकारों की ओर से लंबे समय से यह मांग उठायी जा रही थी । सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मांग पर गंभीरता से विचार करने के बाद पत्रकारों के लिए पैंशन स्कीम को मंजूरी दी है। इस बारे में अधिसूचना जल्द जारी की जायेगी।





प्रवक्ता ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत वे पत्रकार ही लाभ ले सकेंगेे जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो और जिनको कम से कम 20 साल तक पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से मान्यता प्राप्त की हो। इसके अलावा यह भी आवश्यक होगा कि पत्रकार के खि़लाफ़ कोई अापराधिक कार्यवाही लम्बित न हो और न ही किसी भी सरकारी सम्पत्ति पर उसका अवैध कब्ज़ा हो।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.