pub-7443694812611045 ऑटो पलटा, रात भर नीचे दबा रहा ड्रायवर, मौत |मामला पिछोर थाना अंतर्गत - Agnichakra

ऑटो पलटा, रात भर नीचे दबा रहा ड्रायवर, मौत |मामला पिछोर थाना अंतर्गत


शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है कि थाऩा क्षेत्र के गांव के समीप आटो पलट गया। रास्ता ज्यादा नही चलने के कारण आटो के नीचे रात भर उसका ड्रायवर दबा रहा। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि आटो ड्रायवर का घर घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर था।
जानकारी के मुताबिक जितेंद्र (22) पुत्र घनश्याम लोधी निवासी ग्राम नगरेला मेहरवानी लोधी का ऑटो चलाता है। जितेंद्र हर दिन रात 8 बजे घर आ जाता है। लेकिन कभी कभी ऑटो लेकर कुआं स्थित घर पर सोने चला जाता था। शनिवार की रात गांव स्थित घर से 200 कदम की दूरी पर ऑटो पलट गया और जितेंद्र उसके नीचे दब गया।
परिजन रविवार की सुबह जागे तो पलटे ऑटो के नीचे जितेंद्र दबा हुआ मिला। खून अधिक बह जाने से जितेंद्र की मौत हो गई। सूचना पर पिछोर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.