रन्नौद मैं लगा जनसमस्या निवारण शिविर आपकी सरकार आपके द्वार ग्राम रन्नौद में अनेक आई शिकयत पंरतु जिस विभाग की आई शिकयत बो ऑन द स्पोर्ट मिले अनुपस्थित। दो सेकडा आवेदन आये।समाज सेवी कौशल शर्मा भी ग्रामीण जन की समस्या देखते हुए।।। लोक कल्याण शिविर में नहीं आए जिम्मदार लोग जिसमे अनुपस्थित रहे पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग पशुपालन विभाग और भी जिनके नाम उपलब्ध नहीं हो सके जिससे आवेदन करता इधर-उधर भटकते रहे और उनकी समस्या को सुनने के लिए कोई भी मौजूद नहीं था इसके बाद में जब अनुविभागीय अधिकारी आशीष तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं मामला दिखाबा लेता हूं
रन्नौद: शिवपुरी/ रन्नौद तहसील के प्रागंण में बुधवार को खंड स्तरीय लोक कल्याण शिविर लगाया गया था। इसमें जनसमस्याओ से संबंधित करीब 200 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से सबसे ज्यादा बीपीएल कार्ड और प्रसूत डिलीवरी के.रूपये न मिलने के आवेदन आये ,ग्रामीणजन ने पीएम आवास बनाने के लिये आवेदन दिये, और जनपद सीईओ ने ग्रामीणों को बताया है सभी आवेदन का निराकरण समय सीमा मै किया जायेगा लोक कल्याण शिविर में नहीं आए जिम्मदार लोग जिसमे अनुपस्थित रहे पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग पशुपालन विभाग और भी जिनके नाम उपलब्ध नहीं हो सके जिससे आवेदन करता इधर-उधर भटकते रहे और उनकी समस्या को सुनने के लिए कोई भी मौजूद नहीं था इसके बाद में जब अनुविभागीय अधिकारी आशीष तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं मामला दिखाबा लेता हूं अधिकांश मामले को मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष के निराकरण की कार्रवाई समय सीमा में करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
शिविर में ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित योजाओं की जानकारी दी गई। बेटी बचाओ अभियान में सहयोग की अपील की गई। मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष मिथलेश यादव,जनपद सीईओ दिनेश शाकय, येई बेभव त्रपाठी डिप्टी रेंजर राजेन्द्र अबस्ती रजनी तौमर महिला बाल विभाग सुपरवाइजर बदरवास।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विपिन शर्मा,कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह यादव (गुड्डा भैया),दिलावर हसन,काग्रेस नेता सरपंच बलवंत सिंह यादव,राजकुमार रजक,जवाहर सचिव अमान सिंह जाटव,सरपंच मौजूद रहे।
आज के शिविर में पुलिस विभाग, पशुचिकित्सा विभाग आदि के अधिकारी नदारद रहे।
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश शाक्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।
शिविर में कृषि विभाग द्वारा बीज एवं उर्वरक की जानकारी, आपूर्ति विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से दिए जाने वाले खाद्यान्न एवं केरोसिन की जानकारी दी गई। लाड़ली लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना एवं भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना आदि के बारे में बताया गया। बताया गया कि मजदूरों को इलाज के लिए सहायता,।
इनका कहना है
आशीष तिवारी एसडीएम कोलारस(आई ए एस) आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया है जो भी विभाग के जिम्मेदार लोग नही पहुचे में मामले को दिखबाता
✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒
समाज सेवक कौशल शर्मा भी ग्रामीण जन की समस्या देखते हुए।।

कोई टिप्पणी नहीं