टॉवर पर बैटरी चुराने आए चोर, अलार्म बजा तो पिकअप गाड़ी छोड़कर भागे -।
शिवपुरी / बदरवास थाना क्षेत्र के आमखेड़ा गांव में एयरटेल कंपनी के मोबाइल टॉवर से बैटरियां चोरी करते समय अलार्म बज गया। चौकीदार ने पुलिस व कंपनी के लोगों को फोन कर बुला लिया। चोर अपना पिकअप वाहन मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि चोरों ने हवाई फायर भी किए। लेकिन पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है।
फरियादी शिवराज (38) पुत्र किश
न सिंह यादव निवासी आमखेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह आमखेड़ा गांव में एयरटेल कंपनी के टॉवर पर चौकीदारी करता है। मोबाइल टॉवर पर बैटरियां चोरी करते वक्त अलार्म बज गया। किसी ने टॉवर पर चोरी की सूचना दी। मौके पर कंपनी के लोग भी आ गए। इस दौरान मौके पर पिकअप गाड़ी क्रमांक एमपसी33एल0933 खड़ी मिलीं जिसमें 24 बैटरियां रखी थीं। पिकअप वाहन करैरा के खुंदावली निवासी अतर सिंह पुत्र रामचरन के नाम से दर्ज है।

कोई टिप्पणी नहीं