बड़ा ही पेचीदा मामला ✒डेढ़ महीने मोबाइल बंद रखने से नाराज युवक ने महिला के सिर में मारी लाठी | मामला दर्ज
शिवपुरी। जिले के बैराड़ कस्बे में रहने वाली युवती अपने माता-पिता के साथ तीन महीने पूर्व जयपुर चली गई। डेढ़ महीने मोबाइल बंद रखने पर नाराज युवक ने युवती पर रास्ते में मौका पाकर लाठी से सिर पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक रानी (27) पत्नी बलवान परिहार निवासी बैराड़ तीन माह पूर्व माता-पिता के साथ जयपुर चली गई थी। जबकि पति बैराड़ में ही रहकर बेलदारी करता है। रानी का कहना है कि वह भाई-भाभी के साथ बस से लौट रही थी।
श्योपुर जिले में सेसईपुरा थाना क्षेत्र के धनेमा तिराहे पर भाई-भाभी हिनौतिया जाने बस से उतरे। बस से उतरकर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान आरोपी अखैसिंह लाठी लेकर आया और सिर पर हमला कर दिया। रानी का कहना है कि अखै सिंह उसे फोन लगाता था। इसलिए उसने अपना मोबाइल डेढ़ महीने से बंद कर रखा था।

कोई टिप्पणी नहीं