pub-7443694812611045 शहर में स्मैक बेचते दो दबौचे | पुरानी शिवपुरी के है बर्बादी के जड़ स्मैक गिरोह के सदस्य - Agnichakra

शहर में स्मैक बेचते दो दबौचे | पुरानी शिवपुरी के है बर्बादी के जड़ स्मैक गिरोह के सदस्य


शिवपुरी। शहर के देहात थाना पुलिस ने आज ITI क्षेत्र से दो स्मैक कारोबारियों को दबोच लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 8 ग्राम स्मैक जब्त की जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ITI तिराहे पर सोहिल उर्फ सब्बू खान और सलमान खान निवासी सब्जी मण्डी पुरानी शिवपुरी स्मैक बेच रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने इन दोनों को दबोच लिया और इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर ली है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.