pub-7443694812611045 सड़क क्रॉस करते समय संजय को ट्रक ने उड़ाया, मौत | दिन भर रही हादसे की बड़ी ही चर्चा शहर के अंदर - Agnichakra

सड़क क्रॉस करते समय संजय को ट्रक ने उड़ाया, मौत | दिन भर रही हादसे की बड़ी ही चर्चा शहर के अंदर


शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के बड़ौदी पर दोपहर करीब 1:30 बजे गफ्फार मिस्त्री के यहां काम करने वाला एक युवक संजय मिस्त्री की दुर्घटना में मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब वह सडक़ पार कर रहा था उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला जिसका वहां मौजूद युवकों ने पीछा किया और सेसई से ट्रक को पकड़ लिया। घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली और देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां दोनों थानों की पुलिस सीमा मामले में उलझी रही। बाद में कोतवाली पुलिस शव को उठाकर पीएम हाउस ले गई। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.