pub-7443694812611045 शिंडोस्कर से छीना डीईओ का प्रभार, विकास होंगे नए डीईओ-पूर्व का तबादला होने शिक्षकों ने राहत की सांस ली #मीडिया के लोगो से भी हुई थी नोक झोंक आपको बता दे कि मीडिया से जिस जिस अधिकारी नोक झोंक हुई बो ज्यदा समय तक टिका नही और न ही कोई अच्छा स्थान मिला है। - Agnichakra

शिंडोस्कर से छीना डीईओ का प्रभार, विकास होंगे नए डीईओ-पूर्व का तबादला होने शिक्षकों ने राहत की सांस ली #मीडिया के लोगो से भी हुई थी नोक झोंक आपको बता दे कि मीडिया से जिस जिस अधिकारी नोक झोंक हुई बो ज्यदा समय तक टिका नही और न ही कोई अच्छा स्थान मिला है।


शिवपुरी। तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी
परमजीतसिंह गिल के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद शिवपुरी डीईओ का पद खाली हो गया
था। प्रशासन ने यहां पहले डिप्टी कलेक्टर आरए प्रजापति को प्रभार दिया और उनके स्थानांतरण के बाद पिछले 6 माह से चार्ज डिप्टी कलेक्टर आरबी शिंडोस्कर पर था।
शिंडोस्कर की कार्यशैली और शिक्षकों व कर्मचारी संघों के प्रति उनके रवैए से संगठनों के नेता नाराज थे जिसे लेकर कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पिपलौदा सहित अन्य कर्मचारी नेताओं ने प्रभारी मंत्री प्रद्युम्नसिंह , शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी सहित क्षेत्रीय सांसद सिंधिया से शिंडोस्कर को हटाकर किसी विभागीय अधिकारी को पदस्थ करने की मांग की थी जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त जयश्री कियावत ने गुरुवार को आदेश जारी कर उपसंचालक जेडी कार्यालय ग्वालियर विकास जोशी को आगामी आदेश तक शिवपुरी डीईओ का प्रभार पदीय दायित्व के साथ-साथ सौंप दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.