pub-7443694812611045 फॉलो अप---------/✒पुलिस और माफियाओ की हुशियारी कोई देखे न इस लिए टैक्टर ट्राली से ला रहे छुपा कर सिंध की अबैध बजरी शासन प्रशासन के मार्ग दर्शन से दिन के उजाले में टैक्टर ट्राली पर त्रपाल डाल कर मण्डी में धो रहे बजरी।जिम्मेदार मोन।।।। देखे वीडियो किस सेफ्टी से जसवंत रघुबंशी के टैक्टर रन्नौद पुलिस द्वारा त्रपाल डाल कर दिन के उजाले में शासन को लगाया जा रहा है चूना - Agnichakra

फॉलो अप---------/✒पुलिस और माफियाओ की हुशियारी कोई देखे न इस लिए टैक्टर ट्राली से ला रहे छुपा कर सिंध की अबैध बजरी शासन प्रशासन के मार्ग दर्शन से दिन के उजाले में टैक्टर ट्राली पर त्रपाल डाल कर मण्डी में धो रहे बजरी।जिम्मेदार मोन।।।। देखे वीडियो किस सेफ्टी से जसवंत रघुबंशी के टैक्टर रन्नौद पुलिस द्वारा त्रपाल डाल कर दिन के उजाले में शासन को लगाया जा रहा है चूना




पुलिस और माफियाओ की हुशियारी कोई देखे न इस लिए टैक्टर ट्राली से ला रहे छुपा कर सिंध की अबैध बजरी शासन प्रशासन के मार्ग दर्शन से दिन के उजाले में टैक्टर ट्राली पर त्रपाल डाल कर मण्डी में धो रहे बजरी।जिम्मेदार मोन।।।।



रन्नौद  पुलिस आरक्षक रणवीर यादव ने दो मर्तबा

पहले भी कार्यवाई कर छोड़े टैक्टर ट्राली का मामले में नही हुई कोई कार्यवाई रन्नौद पुलिस की पुलिसिंग पर उठ रहे सबाल। ।।।



नदी से अवैध खनन करते हुए बजरी माफिया टैक्टर ट्राली 200 से 500 पर पहुचती गाड़ी।।



  सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नदियों में से जमकर बजरी निकालकर अवैध उत्खनन को अंजाम दिया जा रहा है कोर्ट ने रोक लगा रखी हे फिर भी यह आलम।



सिंध  नदी से अवैध खनन करते हुए बजरी माफिया लगा रहे रात दिन शासन को चूना।


रन्नौद | सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी सिंध  नदी में खनन माफिया लगातार पनप रहे हैं। अवैध खनन कर महंगे दामों में बजरी बेचकर चांदी कूट रहे हैं। 



सिंध नदी में चोरी छिपे अवैध बजरी खनन हो रहा है। माफिया पुलिस से सांठगांठ कर बेखौफ अवैध बजरी परिवहन कर रहें हैं। रन्नौद थाना प्रभारी सुरेश बाबू शर्मा  ने बताया कि बजरी खनन करने वालों की अब खैर नहीं है। 


पहले जो हुआ मेरे कार्यकाल का मामला नही फिर भी अब गलत काम करने वाले के खिलाफ चलाएंगे हम मुहीम।।




मोटी कमाई के लालच में खनन माफिया  नदी के किनारो में डेरा डाल लिया। नदी के कई हिस्से में कब्जा कर गहरे गहरे गड्ढे कर निकाल ली लाखो करोड़ो की अवैध बजरी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.